प्रिय मित्रों
इंसान की ज़िंदगी में ऐसा क्षण अवश्य आता है जब वह जीवन की आपाधापी से निकल कर स्वयं के लिए जीना चाहता हैं ..जो चाहते हुए भी कर न सका .. वो सब कर लेना चाहता है ..
और जब कभी भी ऐसा अवसर मिले स्वयं को जी लेना चाहिए !
इसी सकरात्मक सोच के साथ आपके साथ वो सब कुछ साँझा करूँगी जो कहानियों के रूप में मेरे अन्तर्मन को छू जाता है !
आशा करती हूँ आप इस सकरात्मकता के साथ जुड़ते जाएंगे !
Email ID :
[email protected]धन्यवाद 😊🙏❤️