🙏 || जय श्रीमन्नारायण || 🙏 जय श्री राधे🪷
🪷 निष्काम सेवा वृंदावन ⚡नाम-दासानूदास अनंताचार्य ⚡प्रारंभ-09/09/2018 ⚡
⚪हमारा संकल्प है की ,निष्काम सेवा वृंदावन, में आने वाला सामान या अनुदान राशि 100% गौ माता और परोपकारी सेवा में ही लगाई
जाती हैं। || हम अपने लिए अनुदान राशि या सामान का उपयोग कभी नहीं करते हैं और ना ही करेंगे ||
⚪ गौ रक्षा को समर्पित , "निष्काम सेवा" की इस यात्रा पर आप सभी का स्वागत है|
⚪हमारा उद्देश्य विचारधारा वाले व्यक्तियों का एक समुदाय बनाना है जो गौ रक्षा के प्रति समर्पित हैं और जो दुनिया में एक बदलाव लाना चाहते हैं। हम अपने दर्शकों को स्थानीय गाय संरक्षण में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
पूज्य गुरु वाणी-
लिया दिया तेरे संग चलेगा धर्म कर्म का नाता है
साईं नाम की चिंता कर माई
देने वाला दाता है,
पता -S-4/486
चैतन्य विहार फेस 2
वृंदावन जिला मथुरा
पिन-281121
Contact and Donation:- +91 8954279103
Gmail:-
[email protected]