"Teaching is the happiest work in the world."
प्रिय साथियों एवं विद्यार्थियों,
नमस्ते,
इस चैनल का उद्देश्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है। आपको यहाँ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु जैसे- शिक्षक चयन परीक्षा के लिए- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र/पर्यावरण/गणित/हिन्दी/सँस्कृत/अंग्रेजी विषयों की पेडागाजी (शिक्षा शास्त्र), अन्य परीक्षाओं जैसे रेलवे/बैंकिंग/SSC/पटवारी/कांस्टेबल/वनरक्षक/जेलप्रहरी इत्यादि की तैयारी हेतु Reasoning (तर्कशक्ति)/गणित/हिन्दी, English, सँस्कृत व्याकरण/विज्ञान-सामाजिक विज्ञान आदि विषयों से संबंधित एवं विद्यालयीन अकादमिक पाठ्यक्रम के विडिओ देखने को मिलेंगे ।
उपरोक्त के अलावा आप हमारी वेबसाइट्स एवं अन्य Social Media जिनकी लिंक्स नीचे दी गई हैं के माध्यम से उपरोक्त विषयान्तर्गत जानकारियाँ एवं लेख प्राप्त कर सकते हैं।
मुझे आशा है आप लोगों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। जय हिन्द!
RF Temre
Email -
[email protected]