🌿 किसान भाइयो 🌿 सफेद मुसली की खेती कर
ढ़ाई से तीन लाख रूपये प्रतिएकड़ मुनाफा किया जा सकता है ।
मुसली की फसल जुन माह
से अक्टूबर तक परिपक्त हो जाती है।
यह वर्षा ऋतु क़ी फसल है
जिसे कम पानी में भी किया
जा सकता है ।
ओषधीय खेती से जमीन का फसल चक्र भी बना
रहता ।
मुसली छिलाई पाल पद्धति
वा मशीन द्वारा भी की जाती है।
इसे हम तीन प्रकार से विक्रय
कर सकते हैं
(1) कच्ची मुसली
(बीनाछीली)
(2) सुखी मुसली
(छिली हुई DRY)
(3) कन्द बीज हेतु
(Planting Material)
वर्ष-2003 से उच्च उत्पादन किस्म के बीजकन्द का चयन किया जा रहा है ।
बीज की बुकिंग चल रही है।
सफेद मुसली उत्पादन की
आधुनिक तकनीक, प्रोसेसिंग, आय-व्यय , खरीद-विक्रय की विस्तृत जानकारी के लिए हमारे फार्म पर visit करे।
महेंद्र पाल मुसली फार्म
Jhansi (up)
[email protected])
Mahendra pal jhansi
Mob. 8127712216