हम में से देश के कई बच्चे सपना देखते है बड़े होकर देश का अगला अब्दुल कलाम या सतीश धवन बनने का, बड़े होकर ऊँची-ऊँची इमारतें या फिर रॉकेट बनाने का, देश के सबसे अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करने का. हम अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी जी-जान लगा देते है.
कुछ ऐसे ही छोटे-बड़े सपनों को लेकर आ रहे है हम जोश Talks JEE में , उन आँखों में उम्मीद जगाने जो ख्वाब देखने से डर रही हैं, उन सपनों का हौसला बढ़ाने जिन्हें लग रहा है कि वो इस सफर में अकेले पड़ गए हैं.
जोश टॉक्स JEE एक ऐसा मंच है जहां देश के इंजीनियर अपने संघर्ष, अपने तजुर्बे, और अपनी कहानी बताने आ रहे हैं आप लोगों का इंजीनियर बनने का रास्ता आसान करने के लिए. खुद इंजीनियर बनने के बाद आपको एक इंजीनियर बनने में मदद करने, और देश के युवाओं के अंदर कुछ हासिल करने के लिए, जोश भरने.
अगर हमारे पास ऐसे JEE में सफल हुए लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है. जिससे आज वो समाज के लिए एक Role Model बन गए हैं.
तो, अभी लिखकर भेज देते हैं -
[email protected]