मैं विनोद कुमार सचान उप कृषि निदेशक शोध कृषि विभाग उत्तर प्रदेश।
प्राकृतिक खेती, दर्शन, अध्यात्म, धर्म जैसे विषयों के उस सत्य से आप सबको परिचित कराने का प्रयास कर रहा हूँ जिससे आपके जीवन मे सुख शांति एवं संवृद्धि आ सके। यह कार्य तभी सम्भव है जब हम सब प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं जैव विविधता का संवर्धन करने का कार्य करेंगे।इस कार्य से फसलों की उत्पादन लागत घटेगी, उत्पादन बढ़ेगा एवं उत्पादन की गुणवत्त्ता और उसकी पौष्टिकता में सुधार आएगा। मनुष्य एवं उसके पालतू पशु नाना प्रकार की बीमारियों से मुक्त हो जाएंगे तब हम सब सुख शांति एवं संवृद्धि की ओर बढ़ सकेंगे।
मुझसे आप इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है
Phone Number - 8707673442
Mail Id-
[email protected]