कई लोग हमसे पूछते हैं कि 'सबसे अलग' और 'जनता की आवाज़' होने का दावा तो सब करते हैं,आप उनसे अलग क्या करेंगे. तो हमारा जवाब है कि आप ही ये डिसाइड करेंगे कि हम क्या करेंगे. देश से विदेश तक की हर बड़ी ख़बर,सियासी गलियारे से डेली की ट्रेंडिंग ख़बर तक, हांस्य से लेकर सीरियस तक,हम सब कुछ करने के लिए तैयार हैं.बस आप बताइए कि आप देखना क्या चाहते हैं. ? जानते हैं ये सब पढ़ने में बड़ा अटपटा लगा होगा पर यकीन मानिए यहां सब कुछ आपकी पसंद से ही होगा. ये सब इसलिए क्योंकि हमारा मानना है कि हम आपसे हैं,हमसे आप नहीं.ये आपका अपना चैनल है और आप ही इसको आगे बढाएंगे.
कुछ भी दिमाग में घूमें तो उसको फटाफट बाहर निकालिए और मेल पे जाकर टाइप कीजिये और भेज दीजिये
[email protected] पर. हमें आपके रिस्पॉन्स का हमेशा इंतजार रहेगा.