आप सभी को "Study with Mayank" की तरफ से सादर आमंत्रण। मुझे आशा है अगर आप लोगों का साथ मुझे मिला तो शायद मैं आपकी मंज़िल तक पहुंचने में एक सीढ़ी की भांति सहायक बन सकूँ।
मेरे प्यारे मित्रो जैसा कि आप सभी को विदित है कि प्रशासनिक सेवा से संबंधित तैयारी के लिए हमारे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण और हिंदी में विषयवस्तु की समुचित उपलब्धता न होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है और बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी है जो आर्थिक कठिनाइयों के चलते उत्कृष्ट शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इन्हीं सब कठिनाइयों को देखते हुए मैंने यह चैनल प्रशासनिक सेवा व अन्य प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक सहयोगात्मक साथी या ऑनलाइन साथी के तौर पे बनाया है। मैं स्वयं भी आईएएस अभ्यर्थी रहा हूँ। इसलिए मैंने ये संकल्प लिया है जो कठिनाइयाँ मैंने झेली हैं वो आने वाले समय में किसी नवीन अभ्यर्थी को ना झेलनी पड़े।
धन्यवाद।
Enquiry for Paid Promotions & Business Collaboration :
[email protected]