"आपने रियलिटी ट्रांसर्फिंग की हिंदी समरी बनाकर मेरी अधूरी इच्छा पूरी कर दी। मेरी अंग्रेज़ी समझने की क्षमता सीमित है, और इस पुस्तक का हिंदी संस्करण कहीं नहीं मिल पाया। आपका यह प्रयास मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं। आपके पहले वीडियो को देखना शुरू किया है और इसे पूरा देखने का निश्चय किया है। आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लिया है और अब आपकी अन्य सामग्री का भी इंतजार रहेगा। एक अनुरोध है, यदि कभी संभव हो तो जो डिस्पेंजा की बीकमिंग सुपरनैचुरल का भी हिंदी सारांश बनाएं। आपका यह योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है। तहे दिल से धन्यवाद!" ❤❤