नमस्कार मैं BPSC TEACHER राघव🙏🥰
सर्वप्रथम आपके माता-पिता को हमारा चरण स्पर्श सहित नमन🙏
हम उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं🥰
हम BPSC TRE 1.0 से अध्यापक के पद पर चयनित हुए हैं और अभी वर्तमान में हम बिहार राज्य के जरिये अपने अखण्ड देश भारत और इस राज्य की सेवा कर रहे हैं।
और इन सबके साथ अपने जैसे दोस्तों की मदद करते हैं जो शिक्षक बनना चाहते हैं हम वो चीजें बतातें हैं जो अन्य बड़े से बड़े चैनल वाले केवल बता सकते हैं लेकिन हम हर प्रक्रिया से गुजरे हैं तो हमें हर प्रक्रिया के बारे में सब कुछ जानते हैं क्योंकि हम इसी विभाग में हैं तो हमारा ऐसा मानना है कि शायद हमसे बेहतर आपको सटीक और प्रमाण सहित शत-प्रतिशत जानकारी कोई नहीं दे सकता आप चाहे तो आप यदि विश्वास रखिये हम आपको निराश नहीं होने देंगे आपकी हर प्रक्रिया में मदद करेगें जब तक आपका चयन होकर पहला वेतन नहीं आ जाता है तब तक साथ देंगे।
(धन्यवाद)
आपका विश्वास पात्रक
राघव
कृपया चैनल को सब्सक्राइब करके अपने इस छोटेभाई का हौसला बढ़ाए🙏
For bussiness contact-
[email protected]