सर मुझे पूरा विश्वास है कि आप गलत नहीं हो सकते है इसलिए मैं जो पहले की जानकारी कही और से ली उसका सत्यापन कराने के लिए आप को यह कमेंट किया हु क्या आप बता सकते है कि सही है या गलत है मैने सुना है कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना नहीं हुआ था बल्कि राष्ट्रगान "जन - गण-मन को अपनाया गया था। उत्तर प्रदेश की स्थापना 1801 में यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध के रूप में हुई थी। 1937 में इसका नाम यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध से बदलकर यूनाइटेड प्रोविंस किया गया। 2 फ़रवरी 1950 में, भारत की आजादी के बाद, इसका नाम फिर से बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया। क्या मैं सही हु या गलत जवाब जरूर दीजिएगा ।
@harishankarkushwaha08Күн бұрын
24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया। वर्ष 1947 से 1950 तक भारत ब्रिटिश सिद्धांतों का पालन करता रहा, जिसके कारण इस दौरान चक्रवर्ती राजगोपालाचारी गवर्नर जनरल के रूप में कार्यरत रहे। परिणामस्वरूप उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक राज्य के रूप में स्थापित हुआ। 1920 में विधान परिषद के प्रथम चुनाव के बाद लखनऊ में 1921 में परिषद का गठन हुआ. क्योंकि गवर्नर, मंत्रियों तथा गवर्नर के सचिवों को लखनऊ में ही रहना था. इसलिए तत्कालीन गवर्नर, सर हरकोर्ट बटलर ने अपना मुख्यालय इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया. 1935 तक सम्पूर्ण कार्यालय लखनऊ आ चुका था. अब लखनऊ सूबे की राजधानी बन चुका था, जिसका नाम अप्रैल 1937 में ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ रखा गया तथा 24 जनवरी, 1950 में भारत के संविधान के अधीन इसका नाम ‘उत्तर प्रदेश’ किया गया. हालांकि यूपी से जुड़े लोगों ने महाराष्ट्र में 24 जनवरी 1989 से उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत की. बाद में महाराष्ट्र निवासी राम नाईक के उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनने पर इन लोगों ने उन्हें यूपी में स्थापना दिवस के आयोजन का प्रस्ताव दिया. राज्यपाल ने इसे तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार के पास भेजा. लेकिन, मंजूरी नहीं मिली. बाद में योगी सरकार के गठन के बाद राज्यपाल नाईक ने फिर इस प्रस्ताव को भेजा, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद 2018 से उत्तर प्रदेश में स्थापना दिवस मनाया जाने लगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में पहली बार प्रदेश के स्थापना दिवस को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाया. इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है. आशा करते हैं हमारे इस लेख से आपका कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा।
@LittleCobra-i4iКүн бұрын
@harishankarkuबहुत बहुत धन्यवाद
@amitkumargupta3192 күн бұрын
Keep on going 💯
@jaysrivastav13122 күн бұрын
😮😮😮
@jaysrivastav13122 күн бұрын
Hum 🙏
@omkarguptagupta71962 күн бұрын
Nice
@vijayshankaryadav22482 күн бұрын
Nice
@PoonamPoonamprajapati-p7q2 күн бұрын
Nice🎉
@PoonamPoonamprajapati-p7q2 күн бұрын
Nice 🎉
@PoonamPoonamprajapati-p7q2 күн бұрын
Mice🎉
@PoonamPoonamprajapati-p7q2 күн бұрын
Nice🎉
@PoonamPoonamprajapati-p7q2 күн бұрын
Nice 🎉
@PoonamPoonamprajapati-p7q2 күн бұрын
Nice🎉
@PoonamPoonamprajapati-p7q2 күн бұрын
Nice🎉
@PATHPRADARSHAKWITHALOK2 күн бұрын
Please subscribe share and comment my educational channel path pradarshak with Alok 🎉