प्रभु येशु के प्यारे नाम में सालोम......
दोस्तो जैसा की खुदा हमारा चरवाहा है,
और चरवाहा अपनी भेड़ की हर मोड़ पर अगवाई करता है
और सही मार्ग दिखाता है
इसी तरह हम जीवन के हर एक उस मोड़ पर जहा हमे नहीं पता की हमे क्या करना चाहिए ,
इस अवस्था में हम यहां खुदा की आवाज सुनेगे ।
हमारा प्रभु वचन है और हम सभी को उसकी आवाज सुननी चाहिए,
आप भी प्र भु की आवाज का हिस्सा बन सकते है
इस चैनल ( यहोवा राह )
को like share or subscribe कर के।
यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी। वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है; वह मेरे जी में जी ले आता है। धर्म के मार्गो में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है। तू ने मेरे सिर पर तेल मला है, मेरा कटोरा उमण्ड रहा है।
प्रभु येशु आप सब को शान्ति दे।
सब को सालोम 🙏
for any query
[email protected]