जब किसी के डर से किसी मज़लूम की आवाज़ दब जाती है,
जब अत्याचार हद से ज़्यादा बढ़ जाता है, जब ग़लत ताकतें खुद को बढ़ाने
लगता है। उस वक़्त जरूरत होती है एक ऐसे मसीहा की जो ना डरे, सताए
मजलूमों की आवाज़ बने। उनके साथ चले उनकी आवाज़ों को बुलंद करे।
यही काम करता है आपका अपना न्यूज़ चैनल 'YUVA BIHAR R K' ये
बनता है सबकी आवाज़ जहाँ जरूरत होती है किसी मददगार की वहाँ सबसे
पहले पहुँचता है।
"अब आवाज़ बुलंद होंगी "
समय और स्पेस की आड़ में दूर दराज के गांव के खबरों को अख़बार में जगह
नहीं मिल पाती है। ऐसे में छोटे-छोटे गांव कस्बों हर गली के खबरों को आप के
दुःख तकलीफ़ को सरकार के आंखों तक पहुँचाने का काम करता है आपका
अपना चैनल 'YUVA BIHAR R K' अगर आप भी किसी राजनेता के
सताए हुए है या अधिकारी के दबंगई से हैं परेशान दूर नहीं हो पा रही आपकी
परेशानी तो परेशानी बेझिझक करें संपर्क आपको दिलाएगा आपका पूरा हक़
For Advertisement Contact:-
[email protected](9534254574)
चैनल से वीडियो लेने से पहले परमिशन ले नहीं तो स्ट्राइक दिया जा सकता है।
ना पक्ष ना विपक्ष केवल 'निष्पक्ष'
निष्पक्षता से समझौता नहीं।