मीडिया में लगातार बढ़ते बाजारवाद व खबरों को दबाव, प्रभाव से दूर रखने के लिए दैनिक साथी डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की है । देश के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लंबे अनुभव रखने वाली दैनिक साथी टीम का प्रयास रहेगा कि देश-प्रदेश के साथ शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की खबरों को लोगों तक निष्पक्ष पहुंचाया जा सके। छुपाने की बजाय दिखाने का प्रयास रहेगा.. हम सभी पाठकों दर्शकों से भी सुझाव आमंत्रित करते हैं ताकि देश व समाज के लिए दाएं-बाएं की बजाय सही दिशा में पत्रकारिता की जा सके। आप अपने सुझाव हमारे मेल आईडी
[email protected] पर भी भेज सकते हैं
9729140518, 7015255288