आपसे करबद्ध निवेदन है कि ऐसी मूर्खतापूर्ण कहानी न लिखें। शरीर सृष्टि का दिया अमूल्य उपहार है। उसे सोद्देश्य विकलाँग न बनायें। इस कहानी से आत्यधिक मानसिक कष्ट हुआ।
@neerjamishra9612 ай бұрын
स्वयं को सोद्देश्य विकलाँग किया। इस कहानी को जानने के पश्चात् सरकार जिन्हें नौकरी देती भी होगी तो नहीं देगी क्योंकि यह ढंग उचित हीं था। निरर्थक कहानी ! बेटा शिक्षित था कोई व्यापार कर लेता। उचित दिशा में फरिश्रम करता तो व्यापार में सफलता अवश्य मिलती। ** व्यापारे वसत लक्ष्मी **