हिमाचल प्रदेश के गजल सम्राट भाई विनोद गंधर्व के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के SFI के शाम ए गजल कार्यक्रम का आगाज हमेशा विनोद भाई किया करते थे और हम सब उनके जबरदस्त फैन थे। शाम ए गजल की शुरुआत अक्सर इस गजल से होती थी - सख्त राहों में भी सफर आसान लगता है, यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है। सादर प्रणाम।