1.आदि है अनंत है वो निराकार है, इस समस्त सृष्टि का आधार है, गुंजे जो ओमकार है 2.है सौम्य तो कभी रूद्र भयंकर, ऐसा है मेरा भोला शिव शंकर। 3.कैसे करू मै तेरे गुण गान, अज्ञानी तु ही तो है मेरा ज्ञान। क्या दु उनकी महानता का प्रणाम, मेरा शिव शंकर है इतना महान। 4.अब और किसी का मोह ना मुझको साथ जो तेरा पाया है, दुनिया ने मुझे रूलाया है मेरे भोले ने अपनाया है।
@deepakwarvade8500Ай бұрын
1.आदि है अनंत है वो निराकार है, इस समस्त सृष्टि का आधार है, गुंजे जो ओमकार है 2.है सौम्य तो कभी रूद्र भयंकर, ऐसा है मेरा भोला शिव शंकर। 3.कैसे करू मै तेरे गुण गान, अज्ञानी तु ही तो है मेरा ज्ञान। क्या दु उनकी महानता का प्रणाम, मेरा शिव शंकर है इतना महान। 4.अब और किसी का मोह ना मुझको साथ जो तेरा पाया है, दुनिया ने मुझे रूलाया है मेरे भोले ने अपनाया है।
@deepakwarvade8500Ай бұрын
इसे भी कोई धुन दे दिजीए 🙏🏻 1.तेरे नाम से होती मेरी सुबह और तेरे नाम से होती मेरी शाम, तेरी भक्ति करू आठो पहर अब नही रहा कोई काम। 2. झूठी सी है सारी दुनिया बस सच्चा तेरा मेरा प्यार, अब तो तु ही मेरा सब कुछ मेरा सारा संसार । 3.तेरे सिवा अब और कुछ ना मुझे है भाता, दिन-रात आठो पहर मै बस तेरे ही गुण गाता। ना भुतकाल की सोचू ना भविष्य कि चिन्ता करता, क्यूकि मै तो महाकाल का भक्त और उनसे ही प्यार करता। 4.हे भोलेनाथ सुन ले तु मेरी भी ये अरदास, बना ले मुझे भी अपने चरणो का दास।