देश और समाज के लिए कुछ करने को लेकर 2007 से पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा और एक साप्ताहिक अखबार में साल भर काम करने के बाद ही 2008 मे अमर उजाला ग्रुप से जुड़ गया, 2010 के आखिर में हिंदुस्तान अख़बार जॉइन किया और 2016 के आखिर में दैनिक जागरण में बतौर स्टाफ रिपोर्टर काम करने लगा, लेकिन कलम ही नहीं जुबान भी बेबाक होने की वजह से एक तरफ तो साज़िशों का शिकार होता रहा और दूसरी तरफ मनुवादी मीडिया में काम करना दूभर होता चला गया, तो 2017 में आ गया यू-ट्यूब पर और शुरू हो गया “धाकड़ खबर” का सफर, अगर आप भी इस मुहिम के लिए अपनी कोई राय या सहयोग देना चाहते हैं, तो संपर्क करें-7827106950
[email protected]