‘बिना बड़ा सोचे कोई कोई जीवन में सफल नहीं हो सकता है.’ इसीलिए समाज की सफल कहानियों के लिए जोश Talks Muzaffarpur आपके लिए ऐसी प्रेरणादायक कहानियां लेकर आ रहा जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद करेगी.
वो मंच जहां कई Role Models आते हैं और अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानी हमारे साथ शेयर करते हैं. वो अपने जीवन के उन किस्सों को साझा करते हैं जहां वो Fail हुए, उन्होंने गलतियां की, कई बार हिम्मत भी टूटी पर अपने Goal को हासिल करके ही माने. अगर दो शब्दों में कहा जाए, तो जोश Talks Muzaffarpur हम सबके लिए हमारे ‘बड़े भैय्या/बड़ी बहन’ की तरह है जो जीवन के कठिन पड़ाव पर हमे Motivate कर दें. तो चलिए इसी,जोश के साथ लक्ष्य को हासिल करें. :)
और हां! अगर हमारे पास ऐसे लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है. जिससे आज वो समाज के लिए एक Role Model बन गए हैं. तो, अभी लिखकर भेज देते हैं -
[email protected]