नमस्कार किसान भाइयों 🙏🙏🙏
मैं Ram Babu Singh MSc(Agriculture)और मेरा चैनल है "Ram Farming"
किसान भाइयों, इस चैनल (राम फार्मिंग) के माध्यम से किसानों और कृषि क्षेत्र में जो टेक्नोलॉजी के बीच जो दूरियां है, उस दूरियों को कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। हम चाहते हैं हर किसान तक कृषि की हर जानकारी पहुंचे, बड़े किसानों से छोटे किसानों को सीखने का मौका मिले।
दुनियां कितनी भी तरक्की कर ले पर कृषि और किसान देश की धड़कनें है। भोजन के लिए अनाज कोई मशीन नहीं तैयार कर पाएगी, बल्कि हमारे परम पूज्य अन्नदाता किसान भाई की मेहरबानी है।
मेरे इस चैनल के माध्यम से किसान भाइयों के लिए जितना हो सकेगा , कोशिश करूंगा की उन्हें , फल, फूल, सब्जी, अनाज, की खेत्ती से जुड़े जानकारियां, किटों, रोगों, एवम इसके रोकथाम तथा जैविक एवम रासायनिक उर्वरक संबंधी जानकारियां समय समय पे साझा करूं।
Content(Business) E-mail:
[email protected]