🙏🌱नमस्कार किसान भाई 🌱🙏
“हार जाना ग़लत नहीं है, हार मानना ग़लत है”
ना में हिन्दू , ना में मुस्लिम है साहब । मेरी कोई जाति धर्म नहीं है। आगर कोई जाति धर्म है वो सिर्फ 'किसान' ही मेरी जाति धर्म है। करोड़ों भूखे लोगो को में अन्ना खिलाता हू। लेकिन फिर भी किस्मत का मारा हू। सर्दी हो या गर्मी हो या बरसात हो मेरे जीवन में कोई आराम क्या चीज होती है मोझे आज तक आराम मालुम नहीं है मैं बस हालत और गन्दी राजनित का मारा किसान हूं साहब। खेत सूखे, बच्चे भूखे, बैंक के कर्ज , गमों का मारा एक किसान हूं साहब। लोग कहते हैं कि मैं भारत की शान हू! लेकिन मैं आन्नदाता हूं। लेकिन सच यह है कि में ढालते सूरज की शाम हैं।
१. किसान समाचार
२. मौसम पूर्वानुमान,खबर
३. कृषि सरकारी योजनाएं
४. पशुपालन
५. कृषि खाद, बीज, दबाई
६. जैविक खेती
#अमित राजपूत (सिन्धु)👈
📲आप लोगों को You Tube channel के माध्यम से। केवल कृषि(एग्रीकल्चर) से प्रश्न करे।🙏
______जय जवान+जय किसान____
आप के प्यार और सहयोग के लिए तहे दिल से शुक्रिया🙏
👉If you have inquiry,
Please Email us--
[email protected]