ये गैंग रांची में बहुत पहले से सक्रिय है, मेरे रूम से भी ऐसे ही एक बच्चा एकदम सुबह खिड़की से हाथ डाल कर मोबाइल लेकर भागने लगा, फिर कुछ दूर दौड़ा कर पकड़ लिए,पूछताछ करने पे गूंगा का एक्टिंग करने लगा, फिर एक दूसरा आदमी आकर उसे बचाने का कोसिस करने लगा कि छोड़ दिजीये बच्चा है, तो मुझे उस ब्यक्ति पे शक हुआ था, अब आज समझ आया कि उसी का गैंग होगा जो बच्चों से करवाता है।