Bhaut badhiya ❤ Agar bijnor tak karte to Aur maza Aata ❤ Love from bijnor
@adityahariomvlogs63482 ай бұрын
Bhai ji 😂 Haldaur Bijnor me hi naa sir
@Quresh_yt2 ай бұрын
@@adityahariomvlogs6348 are bijnor station tak journey hoti to Aur maza Aata Fhir bhi journey bhaut badhiya thi ... .
@arunsir26502 ай бұрын
उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशनो में सबसे बेकार कोटद्वार का ही है। कुछ साल पहले तक यहां ktw-nbd पैसेंजर ट्रेन के अलावा रात को 10 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन चला करती थी। उसमें 1 sleeper coach लखनऊ हावड़ा का लगता था जो nbd में Doon exp में जुड़ता था। जब रेल पुल टूटा तो कई महीनों तक रेल सेवा बंद हो गई। साथ ही हावड़ा वाला कोच भी बंद हो गया।। अब केवल दिल्ली वाली ट्रेन ही थी। फिर सतपाल महाराज ने 3 बजे वाली गढ़वाल exp चलवाई वो भी दिल्ली के लिए। अब कोटद्वार से केवल 02 exp train हो गई थीं और वो भी केवल दिल्ली के लिए। बाद में अनिल बलूनी जी ने गढ़वाल exp ko हटवाकर सिद्धबली जनशताब्दी exp चलवा दी। ट्रेन तो अब भी 02 ही हैं और वो भी केवल दिल्ली के लिए। और किराया भी जनशताब्दी का ज्यादा है। जनता खुश बहुत हुई पर उन्हें अंदाजा नही है की वास्तव में उन्हें घाटा ही हुआ है। नई ट्रेन कोई चली नहीं, किराया बढ़ गया सो अलग😂 क्या कोटद्वार और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों के निवासी केवल दिल्ली की ही यात्रा करते हैं? नहीं तो फिर कोटद्वार से अन्य शहरों के लिए सीधी ट्रेन क्यों नही चलाई जाती? ये बात मैने कोटद्वार रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से पूछी थी। तो उनका जवाब था की पब्लिक जब demand hi nhi karegi to govt kyu चलाएगी😮 देहरादून, ऋषिकेश, रामनगर, खटीमा, काठगोदाम ये सब भी देवभूमि उत्तराखंड में ही हैं। यहां से कहां- कहां के लिए 🚂 चलती हैं और कोटद्वार से कहां -कहां के लिए। तुलना करके देख लें। धन्यवाद आजकल विगत कुछ महीनों से कोटद्वार रेलवे स्टेशन में काफी तोड़ फोड़ जारी है। सौंदर्यीकरण के लिए। ये तो बहुत अच्छी बात है। परंतु केवल सौंदर्यीकरण से क्या होगा । यदि 2- 3 ट्रेन अंबाला, लखनऊ, जम्मू के लिए भी चल जाएं तो बहुत बढ़िया होगा
@adityahariomvlogs63482 ай бұрын
सर 🙏 अब रात को भी कोटद्वार से दिल्ली आनंद विहार के लिए ट्रेन चलती है
@adityahariomvlogs63482 ай бұрын
आगे ब्लॉग्स में कोशिश करूंगा के कुछ ट्रेन अंबाला चंडीगढ़ कतरा अमृतसर से भी चले