Рет қаралды 258
2014 में हिसार विधानसभा से सावित्री जिंदल चुनाव हार गई थीं। जिन ताकतों ने उस समय चुनाव हराने में अहम भूमिका निभाई थी। वही गेम चेंजर अब 2024 में भी जिंदल हाउस के सामने आकर खड़ा हो गया है।
गेम चेंजर का नाम है विपुल गर्ग। ये युवा चेहरा दिल्ली का एक बिजनेसमैन है। उसने दिल्ली में बैठकर ही हिसार विधानसभा चुनाव का माहौल बदल दिया।
अग्रवाल समाज से जो लोग सावित्री जिंदल के चुनाव प्रचार में जुटे थे वो विपुल गर्ग की एंट्री के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राडा के साथ खड़े दुख रहे हैं। सट्टा बाजार के भाव बदल गए हैं।
सुनिए विपुल गर्ग की वेबमीर्ची से बातचीत...