Рет қаралды 8,443
आप अपने अतीत से परिभाषित नहीं होते। आप अपने अतीत से तैयार होते हैं।
~ Joel Osteen
आज आप या तो खुश रह सकते हैं या उदास। अपने आप को हर रोज़ खुश रहने की इज़ाज़त दो।
~ Joel Osteen
आप नकारात्मक लोगों के साथ रह कर सकारात्मक ज़िंदगी नहीं पा सकते।
~ Joel Osteen
आप निराशावादी लोगों के साथ रह कर आशावादी जीवन की उम्मीद नही कर सकते।
~ Joel Osteen
1. "जिस समस्या का आप सामना कर रहें हैं परमेश्वर उससे सीमित नहीं होते, वे सीमित होते हैं आपके विश्वास से, जब आप विश्वास करते हैं सब बाते सम्भव होती हैं."
2. "जब तक आप परमेश्वर पर विश्वाश करते हैं परमेश्वर आपके लिए काम करते हैं, विश्वास प्रभु को काम करने पर बाध्य करता है."
3. "जब आप अपनी भूमिका निभाएंगे तो चमत्कार सक्रिय हो जायेंगे, शायद आप परमेश्वर का इंतजार कर रहें हैं लेकिन परमेश्वर आपका इंतजार कर रहे हैं."
4. "यदि एक सपना टूट जाता है, तो दूसरा सपना देखिये, यदि आप नीचे गिरा दिए जाते हैं, तो दोबारा खड़े होइए और फिर से आगे बढिए."
5. "आप तब तक स्वतंत्र नही हो सकते जब तक आप हर किसी को खुश करने की कोशिस करने से स्वतंत्र नहीं हो जाते."
6. "इससे पहले परमेश्वर हमें बड़ी आशीष दें, वे हमे छोटी-छोटी परीक्षाएं देते हैं, यदि आप ये छोटी परीक्षाएं पास करना नहीं सीखते, तो ये उन महान बातों से दूर रखेगा जो प्रभु ने आपके लिए रखी हैं."
7. "बहाने मत बनाइए, बहाने आपको आपके भाग्य से दूर रखते हैं, बीते हुए कल को दोष मत दीजिये, आपका बाकि जीवन बेहतरीन हो सकता है."
8. "परमेश्वर के अनुग्रह के लिए अंत तक आशावान रहिये, अनुग्रह आने वाला है."
9. "आपके अंदर से आने वाली हर पवित्र आवाज परमेश्वर की आवाज है, उसे मानना सीखें, जब तक आप छोटी आज्ञाएँ नहीं मानते परमेश्वर आपको ज्यादा की जिम्मेदारी नहीं देते."
10. "ईश्वर सही लोगों को आपके जीवन में लायेंगे, लेकिन आपको गलत लोगों को अपने जीवन से जाने देना होगा."
11. "ईश्वर अंत करते हैं सब ठीक है से, यदि सब ठीक नहीं है तो इसका मतलब ये अंत नहीं है."
24. "जब आपके साथ कुछ गलत होता है, तब भी यदि आप सही बात करते हैं और सही रवैया रखते हैं, तो आपके जीवन पर परमेश्वर का अनुग्रह और अधिक होगा, जो आपको और ऊपर उठाएगा."
25. "जिन्दगी में कुछ भी आपके साथ नहीं होता, बल्कि यह आपके लिए होता है. प्रत्येक निराशा, प्रत्येक बंद दरवाजा आपका भाग्य हासिल करने में आपकी मदद करता है."
26. "लोग आप पर असफल, बुद्धू, डरपोक, गलतियों का पुतला आदि लेबल लगाते हैं लेकिन ईश्वर आप पर विजेता, सफल, आत्मविश्वासी, talented लेबल लगाते हैं. ईश्वर की तरफ देखें लोगों की तरफ नहीं."
27. "आप सोच सकते हैं छोटी-छोटी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी की छोटी सी मदद करूं या नहीं, या किसी से मुस्कुराके बात करूं या नहीं, आप जितना सोचते हैं उससे कई ज्यादा फर्क पड़ता है."
28. "अपने मन को सही दिशा में जाने दें तो आपकी जिन्दगी सही दिशा में जाएगी."
29. "आप नकारात्मक लोगों के पास रहकर सकारात्मक जीवन जीने की उम्मीद नहीं कर सकते."
30. "निराशा और संदेह के पत्थर आपपर फेंके जा सकते हैं आप उन्हें नहीं रोक सकते, लेकिन आप अपनी दीवारों को ऊँचा रखकर खुद को प्रभावित होने से बचा सकते हैं."