Рет қаралды 3,919
@STUDY91 आज की क्लास में हम सभी पृथ्वी की गतियाँ - परिक्रमण & परिभ्रमण गति से सम्बंधित प्रश्न के बारे में विस्तार से पढेंगे.
🔰 World Geography की इस प्लेलिस्ट में Class 231 No. से प्रारंभ हो रही है. अब तक आपको 6900 प्रश्न-उत्तर क्लास में पढाये जा चुके हैं. इसके पहले इतिहास & संविधान की क्लास पढाई गई थी. आपके परीक्षा में हुबहू ऐसे ही प्रश्न आते हैं.
❇️ इस क्लास को पढ़कर आपके सभी डाउट क्लियर हो जाएंगें-
✅ इस चैप्टर से पूछे जाने वाले सवाल कुछ इस प्रकार हैं -
1:32 पृथ्वी कितने प्रकार की गतियाँ करती है →
3:28 पृथ्वी की किस गति के कारण दिन और रात बनते हैं →
4:56 पृथ्वी की किस गति के कारण ऋतु परिवर्तन होता है →
5:56 पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने समय में एक चक्कर लगाती है →
7:46 विषुवत रेखा पर घूर्णन गति कितनी है →
9:46 पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमते हुए घूर्णन से कौन-सा बल उत्पन्न होता है →
10:42 पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लगता है →
12:46 किस वर्ष में फरवरी 29 दिन की होती है →
14:15 उस स्थिति को क्या कहते है, जब सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी न्यूनतम् होती है →
16:54 उस स्थिति को क्या कहते हैं, जब सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी अधिकतम् होती है →
18:22 उपसौरिक व अपसौरिक को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा कहाँ से गुजरती है →
19:21 सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है →
20:17 सूर्य के उत्तरायण और दक्षिणायन होने की सीमा को क्या कहते हैं →
22:50 सूर्य किस दिन कर्क रेखा यानि उत्तर में 23.5° अक्षांश पर लंबवत् होता है →
24:52 सूर्य किस दिन मकर रेखा यानि दक्षिण में 23.5° अक्षांश पर लंबवत् होता है →
27:19 सूर्य किस दिन विषुवत् रेखा यानि 0° अक्षांश पर लंबवत् होता है →
30:35 किस दिन को शरद् विषुव कहा जाता है →
30:42किस दिन को वसंत विषुव कहा जाता है →
33:11 किस तिथि के बाद सूर्य दक्षिणायन होने लगता है →
33:18 किस तिथि के बाद सूर्य उत्तरायण होने लगता है →
36:22 21 मार्च से 23 सितंबर के बीच की अवधि में किस गोलार्द्ध में सूर्य का प्रकाश 12 घण्टे से अधिक समय तक रहता है →
37:34 23 सितंबर से 21 मार्च के बीच की अवधि में किस गोलार्द्ध में सूर्य का प्रकाश 12 घण्टे या उससे अधिक समय तक रहता है →
38:13 मध्य रात्रि सूर्य की स्थिति उत्तर व दक्षिण में किन अक्षांशों पर होती है →
39:21 प्रत्येक गोलार्द्ध में किस मौसम के दौरान मध्य रात्रि सूर्य की स्थिति आती है →
39:50 उत्तरी ध्रुव पर किस अवधि में 6 महीने तक सूरज चमकता रहता है (अर्थात् दिन रहता है) →
40:26 दक्षिणी ध्रुव पर किस अवधि में 6 महीने तक सूरज चमकता रहता है (अर्थात् दिन रहता है) →
40:46 किसी खगोलीय पिंड के प्रकाश मार्ग से होकर किसी अन्य खगोलीय पिंड के गुजरने पर कौन सी घटना घटित होती है →
41:39 ग्रहण की स्थिति उत्पन्न करने वाली छाया का शंकु आकार वाला आंतरिक भाग क्या कहलाता है →
43:11 ग्रहण की स्थिति उत्पन्न करने वाली छाया का बाहरी हल्की छाया वाला भाग क्या कहलाता है →
43:36 क्या ग्रहण किसी भी खगोलीय पिंड का हो सकता है →
-----------***********-----------
📽️ सम्पूर्ण World Geography की क्लास यहाँ देखें -
• World Geography Free C...
-----------***********-----------
📽️ Complete GS (सम्पूर्ण सामान्य अध्ययन) की क्लास यहाँ देखें -
• संपूर्ण सामान्य अध्ययन...
-----------***********-----------
📺 आप सभी के लिए Nitin Sir की Paid Class भी उपलब्ध है-
study91.co.in/...
-----------***********-----------
📚 Study91 की किताबें यहाँ देखें - (Free Home Delivery)
study91.co.in/...
-----------***********-----------
📚 Study91 की E-Book यहाँ देखें- (Hand Written Notes : PDF Notes)
study91.co.in/...
-----------***********-----------
📲 किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हमें कॉल करें-
☎️ 7007734525 📞 9455069191
-----------***********-----------
91 Study Geography, geography by nitin sir, geography marathon class by nitin sir, geography by Crazy GK Tricks, world geography free class, geography class by nitin sir, geography class study91, geography basic class,
#world_geography #world_geography_Nitin_Sir #world_geography_STUDY91