Рет қаралды 5,763
नमस्कार दोस्तो
बैगपाइप म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर आपका हार्दिक स्वागत है।
हमारे चैनल पर CAPF (CENTRAL ARMED POLICE FORCE ) / राज्य पुलिस ब्रास बैंड, पाईप बैंड डिस्प्ले की विडियोज अपलोड किए जाते हैं।
विशेषतः पाईप बैंड संबंधित विडियोज एवं बैगपाइप और प्रेक्टिस चेंटर पर म्यूजिक प्ले करना, अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता की विडियोज उपलब्ध कराई जाती हैं।
बैगपाइप विदेसी म्यूजिक, इंडियन ( देसी) मार्च / म्यूजिक / गाना / Reel strathspey / मैने खुद के कंपोज किए हुए म्यूजिक इस यूट्यू चैनल पर उपलब्ध हैं। आप प्रेक्टिस चेंटर कि मदत से आप म्यूजिक सिख सकते हैं। आशा करता हूं आप को मेरी विडियोज अगर अच्छी लगती होगी तो विडियोज लाईक, शेयर जरूर करें और मेरा चैनल सब्सक्राइब जरूर करें तथा बेल आइकॉन दबाए ताकि मेरी नए विडियोज की नोटिफिकेशन
सबसे पहले आपतक पहुंचे।
बैगपाइप
चैंटर का अभ्यास करें
साइड ड्रम इंडियन बैगपाइपर
बेस ड्रम
क्विक मार्च, स्लो मार्च, रील स्ट्रैथस्पी, हिंदी गाने,
भजन
।। धन्यवाद ।।