ज्ञानी से ज्ञानी मिले करे ज्ञान की बात मूर्ख से मूर्ख लड़े दो घुसम दो लात । शायद ऐसी ही ज्ञानी पुरुषों की वजह से आज भी हमारी संस्कृति उजागर हैं और आशा करता हूं आगे भी रहेगी। बहुत सुंदर मेरा ज्ञानी पुरुष और धन्य ओ भाई जिसने अपने कैमरे में इन पलों की कैद करके हमारे तक पहुंचाया।