Рет қаралды 258
400 साल पुराना मकबरा जो आज भी जिंदा है | vlog | Chunar fort |
#vlog #chunarfort #chunarkila #redfort #redfortchunar #minivlog #hindivlog #dailyvlog
मुगल सम्राट जहांगीर के शासनकाल में इसे बनवाया गया है 1605 से 1627 के बीच में इस वक्त पर इसका काम किया गया है और यहां के जो पदाधिकारी थे वह इफ्तिखार खान और इस मकबरे की खासियत है कि इस मकबरे की चारों ओर गुंबज हर और इस गुंबद को आप किधर से भी देखें एक जैसा दिखेगा और इस गुंबद के ऊपर उलटे कमल का फूल बने और जो बड़ा वाला गुंबद है उसके ऊपर भी उल्टा बना हुआ है और यह पूरा मकबरा लाल पत्थर से बनाया गया है और इफ्तिखार खान के बारे में इफ्तिखार खान एक बंगाल की लड़ाई में शहीद हो गए उसके बाद उनकी मिट्टी बंगाल से लाकर यहां पर दफन की गई यह चुनार मिर्जापुर जिले में पड़ता है यह इफ्तिखार खान का मकबरा जो कि चुनार के किले के पदाधिकारी थे इसीलिए यहां पर उनका मकबरा है