Рет қаралды 23
राजस्थान ललित कला अकादमी की 44वीं छात्रकला का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ।
दिनांक 28 जनवरी, 2025
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री रवि जैन, शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को उनकी सर्वश्रेष्ठ कलाकृति के लिये दस-दस हजार रूपये नकद, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में हेमन्त चौहान, नागौर, किरण कोली, जयपुर, गरिमा इन्दौरा, अजमेर, निशांत श्रीमाली, बांसवाडा, अनन्या दलवी (जयपुर).. शिशुपाल पटेल, जयपुर, लोकेश गुर्जर, कोटा किरन टाटावत, जयपुर, भानूप्रिया जांगिड, जयपुर एवं नताशा भारद्वाज, जयपुर थे।
इस प्रदर्शनी हेतु राज्य भर से 208 छात्र-छात्राओं की 520 कलाकृतियां प्राप्त हुई थी जिसमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिये 97 छात्र-छात्राओं की 117 कलाकृतियों का चयन किया ।