प्रिय व्यूअर, इस संबंध में किसी भी जानकारी या सहायता के लिए आप इस नंबर: 8750187501 पर संपर्क कर सकते हैं। शुक्रिया।
@DrishtiPCSvideos9 ай бұрын
@@Manvi_Shailesh_1 यदि आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के विषय में बात कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि हमारे संस्थान पर दोनों प्रकार (ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड) की कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध है और दोनों ही प्रकार की क्लासेज यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिहाज़ से बेहतर हैं। जो विद्यार्थी हमारी दिल्ली, प्रयागराज, लखनऊ एवं जयपुर शाखा पर आने में असमर्थ हैं उन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लासेज बेहतर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाइव ऑनलाइन कोर्स में आपको अध्यापकों द्वारा लाइव (दृष्टि लर्निंग ऐप पर ) पढ़ाया जाता है और यही लाइव क्लासेज रिकार्डेड होकर दृष्टि लर्निंग ऐप पर स्टोर हो जाती हैं , जबकि ऑफलाइन कोर्स में आपको अध्यापकों द्वारा कक्षा पढ़ाया जाता है। दृष्टि संस्थान पर एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप इस नंबर 8750187501/9311406441 पर संपर्क करें। शुक्रिया।