Рет қаралды 112,650
परम् श्रदेय गौलोक वासी श्री द्वारिकानाथ शास्त्री जी, दयामयी माँ चम्पा जी की याद में पवित्र समाधि स्थल सोहांजना धाम, जम्मू में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गौ गोपाल महायज्ञ (पर्यावरण शुद्धता, समाज कल्याण एवं संस्कारों के निर्माण हेतु) दिनाक 18 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर 2023 तक श्री गंगाधर महाराज जी एवं अन्य देश विदेश से माननीय संतो - महापुरुषों द्वारा सतसंग का आयोजन चलता है। इसके साथ ही 26 दिसंबर को एक दिव्य दंगल का आयोयन भी रखा गया है, दंगल में देश विदेश के पहलवान आते है और अपना अपना बल का प्रर्दशन दिखाते है, जिसका लाइव प्रसारण Champashastri KZbin Channal पर चल रहा है, कृपया इस channel को subscribe करें, लाइक करें अथवा शेयर करें | आप सब प्रभु प्रेमियों से निवेदन है कि इस पावन सतसंग में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें, हरिनाम चर्चा का आनंद लें | जय जय श्री युगल जोड़ी सरकार जी की | पावन धाम सोहांजना धाम की जय | ॐ श्री राम जय राम जय जय राम |...............
जय श्री राम
प्रणाम 🙏
गौलोकवासी श्री द्वारिका नाथ शास्त्री
महाराज जी की मनोहर भागवत कथाएं,श्रद्धेय श्री गंगाधर महाराज जी के पावन सतसंग, पवित्र समाधि में आरती या अन्य कार्यक्रमों को लाईव देखने के लिए पवित्र समाधि द्वारा संचालित एकमात्र यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और लाइक अवश्य करें |
अपने मित्रों परिवारजनों को share कीजिए |
चैनल का official link - / champashastri