महान संगीतकार शंकर जयकिशन को कोटि कोटि नमन करता हूँ |
@ArunMundra-g4k Жыл бұрын
Meri aatma hai
@RatanSingh-kd6pr Жыл бұрын
राजकपूर की चालाकी आज तक कोई समझ नहीं पाया।वो एक मौकापरस्त आदमी थे।
@shankerjaikishan Жыл бұрын
Very true
@dhiranprajapati647 Жыл бұрын
Absolutely right. And Shankarji was a very straight forward talking person. May be that's why RK must have done this injustice with his ego injury.
@mrdksawantsawant8667 Жыл бұрын
सर ,मै आप को तहेदिल से प्रणाम करता हू ,क्यो कि आप ने जो सच्चाई बताई है शंकर जयकिशन के बारे मे वह बिल्कुल सच है । मै शंकर और जयकिशन का 1965 से फेन रहा हूं और आज तक उनका फेन हूं और मरते दम तक रहूंगा। मुझे अफसोस के साथ कहना पडेगा कि जितना उन्होंने उन्हे प्यार दिया उतना हि उन्होंने उन के साथ ना इन्साफ़ी की है।
@mavjijadav9998 Жыл бұрын
I still get drown when I hear any song of shankar jaikishan Memories and feelgood for them.
@kanchanchatterjee1203 Жыл бұрын
सरजी आवाज़ भी जादुई है आपका और रही शंकर जयकिशन इन दोनो को संगीत की दुनिया का सम्राट् समझता हूँ मैं, हर नयी चीज पूरानी हो जाती है, पर इनका संगीत जीवन में रस घोल देते हैं, इन दोनो ही महान संगीतकार को कोटी कोटी नमन प्रणाम और आपको भी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏जय हिंद जय भारत
@rambisht4647 Жыл бұрын
Shankar Jaikisan ...the greatest musician of all time
@MarutiRaoV2 ай бұрын
They were legends. Unparalleled genius of music composers that this World has seen in a century. Their immortal compositions will ever remain green in our memories till eternity ❤🙏
@prashantmajhi4928 Жыл бұрын
Great shankar jaikishan
@dr.arvindbhatt4474 Жыл бұрын
किस्मत और परिस्थिति क्या क्या नहीं कर सकती , किसी का टेलेंट, किसी समय, सर चढ़ के बोलता है, और जब परिस्थिति बदले तो आपकी प्रतिभा दबी छुपी रह जाती है, 1971 के बाद शंकर जयकिशन के संगीत से सची फिल्मों का संगीत सुनने पर लगता है कि , अधिकतर फिल्में अन्य सभी पक्षों में भी कमजोर थी , फिल्म में संगीत की जितनी गुंजाइश थी शंकर जयकिशन जी का संगीत उस मानक स्तर से ऊपर ही था , शंकर जी ने बहुत से उच्च कोटि के गीत बनाए जो अनसूने ही रह गए। शंकर साहब में उस समय भी अच्छा संगीत देने की बहुत संभावना थी जो परिस्थितिवश सामने ही नहीं आ पाई।
@dr.arvindbhatt4474 Жыл бұрын
आज 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के अवसर पर शंकर जयकिशन जी के संगीत से सजी फिल्मों के गीत सबसे अधिक सुने गये, शंकर जी के संगीत की गुणवत्ता कम नहीं हुई थी,इसका प्रमाण है, फिल्म रेशम की डोरी का इंदीवर साहब का लिखा और सुमन कल्याणपुर जी का गाया गीत " बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है", आज इस फिल्म का नाम याद करने पर सबसे पहले यह गीत ही याद आता है, हीरो हीरोइन, कहानी आदि याद हो या न हो।
@jaikrishnakrishna6911 Жыл бұрын
Shanker Jaikishan most popular and always remembered music directors. Not only md,they are master minds of music
@rameshdutt3323 Жыл бұрын
SJ the finest melody that ever flowed... incredible duo...
@ramagobindaacharya358 Жыл бұрын
Main sankar jaikishan ji ka bahat bade fan since 1963 main unka bahat si record cassette collection ki hai.unki Sangeet aaj tak sunta hun.unki bare main youtube se nai nai jankari leta hun.aap ki awaz bahat achi hai phir sunna chahunga.
@shankerjaikishan Жыл бұрын
Dada where do you live.? In Kolkata ? I am also from Kolkata.
@rajendrasharma-ev1pv Жыл бұрын
Good naretion on old days
@sumantbalakrishnan3572 Жыл бұрын
Prof. Ramesh Dutt, my pranams to you for offering this heartfelt shraddhanjali to Shankar ji on his 26th death anniversary, and also a tribute to the Emperors of Hindi film music. All one can say is....Jaane kahan gaye woh din...... Thank you, Sir 🙏🙏.
@jaywantjavle7248 Жыл бұрын
Great music directors duo Shankar Jaikishan who ruled thw film industry for more than 2 decades and gave immortal songs. Salute to both of them.🙏🏻
@revasharma5667 Жыл бұрын
प्रोफ़ेसर रमेश दत्त जी ने जिस गंभीरता तन्मयता, सादगी,सरलता के साथ संगीतकार शंकर जयकिशन जी को श्रद्धांजलि दी है वह बहुत ही भावुक कर देती है। Timeless Melody
@rajjena9053 Жыл бұрын
Me and my elder brother were great fans of SJ and still are though I am 64 of age.even AR Rehman has told that they were great and the charged the rate that I also couldn't command.comparing the era.
@jitendrasinhthakor Жыл бұрын
Rameshji, आपको सुना मगर कोई नई जानकारी नहीं मिली। बरसात से मेरा नाम जोकर नहीं बल्कि कल आज और कल तक की बात होनी चाहिये। रमेशजी, “ किसका नाम इस दुन्या में रहता है, हर कोई डूबने के बहाने सैलाब में बहेता है।” मगर आज लोग राजकपूर को कम और शंकर जयकिशन को उनके गीतों के ज़रिये ज़्यादा याद करते हैं। राज कपूर की फ़िल्मों से शंकर जयकिशन को हटा दो तो क्या शेष बचता है? 1975 के बाद मदन मोहन S द बर्मन मुकेश 80 में रफ़ी साहेब उससे पहले रोशन बाद जयकिशन के जाने के बाद हिंदी फ़िल्म का और उनके गानों का पतन हो ही गया था। हिंदी फ़िल्म संगीत में सबसे कमज़ोर music director मैं मानता हूँ वह कल्याणजी आनंदजी थे तो उनके पास कुछ भी ना था 1975 के बाद देने को। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल आनंद बख्शी के साथ जो गाने दिये वह पतन से भी पतन था। भरत व्यास असद भोपाली साहिर मजरूह को छोड़ दिया तो बताइये सती सावित्री दोस्ती लुटेरा आया तूफ़ान का लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल मिलन के गीतों के साथ Melody गँवाँ चुकी यह जोड़ी कहाँ खो गईं? ऐसे में शंकर का संन्यासी फ़िल्म का संगीत Landmark था क्यूँकि “ जैसा मेरा रूप रंगीला.. तो सौदा पट जायें की तर्ज़ पे ही LP ने नसीब फ़िल्म का टाइटल song बनाया मेरे नसीब में.. और SJ फ़िल्म नैना का टाइटल song और कैफ़ी आज़मी की ग़ज़ल होने लगी है रात जवाँ और झुड़े में गजरा मत बाँधो, छत्री ना खोल उड़ जायेगी जैसे कई अच्छी कंपोज़िशन दी है जो LP और KA भी नहीं दे सके। हाँ रवींद्र जैनजी ने कुछ नई बयार लाई मगर कुछ गिने चुने गीतों को लेकर। रही बात राजकपूर की SJ के बिना गीतों की तो बॉबी में ना मांगु सोना चाँदी.. मैं शायर तो नहीं यह दोनों SJ की धुने थीं। 1973 में मुंबई में रहता था जो मेरे दोस्त को हारमोनियम सिखाने आते थे जो SJ और LP की ऑर्केस्ट्रा में बजाते थे लक्ष्मीकान्त ने SJ को bandबाजा बजाने वाला बताया तो यह दोस्त के गुरु का बड़ा झगड़ा हो गया और रिकॉर्डिंग छोड़के चले गये तो उन्हीं ने यह बात बताई कि मैं शायर तो नहीं SJ की कई कई धुनें राजकपुर ने songs bank में रखी थीं SJ की वही धूनें थीं RK को उसीमें से दी थी LP को! बाद में प्रेमरोग में इस शर्त पे LP राज़ी हुए कि SJ की हम धुनें नहीं लेंगे। धरमकरम एक दिन बिक जायेगा SJ की धुन थीं। RD ने भी SJ की धुन चुराई हैं। मेरी भीगी भीगी सी .. अनामिका का गीत RD ने Mera naam joker से उठाई है जब पद्मिनी राजेंद्र कुमार साथ MAKEUP रूम में थीं और राजकपुर मेकअप box के साथ बाहर लॉबी में राह देखता बैठा हैं उसी वक़्त बैकग्राउंड में यह धुन बजती हैं। SJ के जाज़ एल्बम और बाद में पर्दे के पीछे का गीत तेरे बिन जिया ना लगे.. RD का आँधी फ़िल्म का मेरे बिना ज़िंदगी से कोई SJ की धुन थीं उसीसे लिया गया है। रवि म्यूजिक director जो मेरे बुझुर्ग मित्र भी थे उन्हीं ने वक़्त का टाइटल सॉंग आई मिलन की बेला के backग्राउंड म्यूजिक से लिया था जो ख़ुद उन्हों ने जयकिशन की मंज़ूरी ले कर बनाया था। राम तेरी गंगा मैली का सुन साहिबा सुन SJ की 1952/3 में आई किसी फ़िल्म पूरे की पूरी उठाई गई है जिसके लिये शंकर ने कोर्ट में जाने की धमकी भी दी थीं और हुस्न पहाड़ों का ओ साहिबा भी SJ के banks से RK ने रवींद्र जैन को दी थी जो शंकर ने उसके जैसी धुन फ़िल्म अब मंज़िल दूर नहीं में सुमन कल्याणपुर से गवाई है लिये चल गडिया । अन्नू मलिक ने भी कई कई धूने SJ के background म्यूजिक से उठाई है। एक बार मैं सब कुछ सीखा हमने.. गा रहा था मेरे सामने 15 साल का लड़का बड़े चाव से सुन रहा था मज़ा ले रहा था। तो उसके दिमाग़ में राजकपूर नहीं था सिर्फ़ गीत था जो शैलेंद्र ने लिखा SJ ने बनाया। शुक्रिया।
@ramagobindaacharya358 Жыл бұрын
Bahat badi sachai bataiye aap ne
@ozamukesh6832 Жыл бұрын
बहुत सच्ची बात। मैं आपसे पूर्णरूपेण सहमत हुं।
@mrdksawantsawant8667 Жыл бұрын
सर , आप को प्रणाम करता हूं और सारी दुनिया को बताना चाहता हूं कि आप की कही हर एक बात सच है और खासकर जो अन्याय महान संगीतकार शंकर जी के साथ हुआ वो और किसी के साथ नही हुआ ।शंकर जी तो संगीत के पुजारी थे । लेकिन उनके जो राज कपूर से साथी रहे थे उन्होंने तो उनको लूटा था कयों की वह सीधे साधे थे और सब पर विश्वास करते थे । आज मै दावे के साथ कह सकता हूं कि राज कपूर को लोग भूल जायेंगे लेकिन शंकर और जयकिशन को लोग कभी नही भूल पाएंगे। वो अमर हैं ।
@virenvyas4144 Жыл бұрын
Very good information about the legendary music directors
@dr.arvindbhatt4474 Жыл бұрын
इस सच बयानी पर आपको सादर प्रणाम
@jumapathirao4134 Жыл бұрын
I feel after Jaikishan's death , Rajkapoor did great injustice to Shankar ji by not engaging in his films.
@dineshpatel4566 Жыл бұрын
Sir ji , Mera Nam Joker ka music halka tha ? Lata ke gaane ke siva adhura tha ??? O.P.Naiyyar ke music mein kaunsi Lata thi ? Raj Kapoor bhi yehi rote rehte the ??? In fact music of Mera Nam Joker was the strongest plus point . I have seen that most of the videos on You tube are made by people who were biased to Shankar ji !!! Kya aisa karne se Shankar ji ki musical capability kam ho jayegi ???
@bichitrabhushanmishra6800 Жыл бұрын
Shankerji also presented SANYASI & DO JHOOT after Jakishanji. Even 93 top song CHUDIYAN HAI KALAIN originally belongs to Shankerji. Actually the arrangers and aasistants did not do the justice towards Shankerji
@jayaprakashvenkatasubbarao6108 Жыл бұрын
I don't agree with the Prof. to the extent of what he said about Shanker, after Jaikishan's death. The very producers who were all in praise for S-J till Jai 's death, instead of giving total support to Shankarji, showed their back, including the great ungrateful Rajkapoor. This was the sole single factor which possibly drove Shankerji to frusration which reflected in his later compositions. Even after demonstrating his undiminishing talent in 'Sanyasi', there was no support from the very known quarters to whom Shankerji gave his best. Had it not happened, I believe that Shankerji would have continued to give the same sweet music, the way S-J used to do it together.