सर मैं यह कह रहा था कि जंगल जमीन कब्जा किए हुए हैं उसे जमीन में हमारे दो पूर्वज गुजर चुके मैं तीसरा पीढ़ी हूं उसे जमीन का मैं दवा करना चाहता हूं और दवा भरने मे मुझे यह दिक्कत आ रहा हैं कि मैं ओटीएफडी समुदाय से आता हूं जो मुझे 75 साल है तीन पीढ़ी का साक्ष्य चाहिए तो वन विभाग की तरफ से 2 अक्टूबर 2005 से एक रसीद मुझे मिला है इस स्थिति में क्या करूं इसका कोई मार्ग बताने की कृपा करें मैं सोनसाय यादव मध्य प्रदेश जिला डिंडोरी ग्राम रामहेपुर ग्राम पंचायत माधोपुर के रहने वाला हूं
@RajeshParmar-m5qКүн бұрын
सरजी नमस्कार मेरे को भी एक भू आवासीय patta दिया गया है जिस नंबर में दिया गया है वह नंबर शासकीय है और आबादी में घोषित है परंतु एक व्यक्ति ने उसे पर तार फेंसिंग कर दी है तो हमने तहसील में आवेदन किया तो माननीय तहसीलदार साहब ने आदेश भी कर दिया कब्जा दिलाने के लिए उन पर पान 500 रुपए का जुर्माना भी किया लेकिन उसे आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है इस बात को 10 महीने हो चुके हैं सामने वाला व्यक्ति सामान्य वर्ग से हैं और मैं अनुसूचित जाति वर्ग से हूं परंतु मुझे उस जगह नहीं बैठने दे रहे हैं इसके लिए क्या करना चाहिए मेरे को पत्ता 1506सर्वे नंबर मैं दिया गया है और 1507 कृषि भूमि सामने वाले के पास है
@AKRAMINDIA248Күн бұрын
Is topic per maine bahut video banaa rakhi hai aap mere channel mein jakar dekh sakte hain