Рет қаралды 325
#doctor #news #breaking #sehat #health #strike #crime #police #update #ytshorts #latestnews
@mobytv3116 @ABPNews @news @dhruvrathee @ZeeNews @news18india @BBCHindi @HealthyHamesha @healthtime6469 @News24thinkfirst @LIVCrime @CrimeTak
Agra IMA Strike l डॉक्टर्स की 24 घंटे की हड़ताल l आगरा पुलिस में खलबली l डॉक्टर से मारपीट पर ऐलान
Agra IMA Strike l
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IMA News: आगरा में कार टकराने के बाद सर्जन डॉ. अविनाश सिंह के साथ अभद्रता और मारपीट से डॉक्टर्स में आक्रोश है. पुलिस ने अभी तक तहरीर के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं लिखा है. जिससे आक्रोशित डॉक्टर्स ने शुक्रवार देर शाम 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया. इससे पहले डॉक्टर्स की आईएएम कार्यालय में साढे तीन घंटे से अधिक समय तक पुलिस के साथ बातचीत चली. मगर, कोई बात नहीं बनी. डॉ. अविनाश सिंह के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस अधिकारियों ने तीन बार अपनी गलती और माफी मांगी. मगर, डॉक्टर्स ने कहा कि जब तक दोषी महिला शिक्षिका और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. हम कोई बात नहीं मानेंगे. इस पर एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने डॉक्टर्स से कार्रवाई के लिए 24 घंटे के समय की मांग की. तभी डॉक्टर्स ने पूरा थाना सस्पेंड करने की मांग की. अब 24 घंटे तक आगरा में करीब दो हजार निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. जिसमें निजी हॉस्पिटल और क्लीनिक पर इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं भी बंद रहेंगी.
mobycapsule.com/