Рет қаралды 4,156
अंकित पहलवान एवं बल्लू पहलवान की कुश्ती बराबरी पर छूटी।
गत वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम बरोली में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया एक से बढ़कर एक पहलवान अपनी ताकत का प्रदर्शन करने हेतु पहुंचे, ऐसे में आखिरी कुश्ती बड़े ही रोमांचक रही दर्शकों ने अंत तक अपनी जगह नहीं छोड़ी। आखिरी कुश्ती अंकित पहलवान एवं बल्लू पहलवान की ढाई लाख रुपए के लिए रोमांच से भरपूर थी। किंतु अंत में कुश्ती बराबरी पर छूटी है। दोनों ही युवा पहलवान है और दोनों ही एक दूसरे के लिए टक्कर दे रहे हैं।
#wrestling
#akhada
#dangalkusti