Рет қаралды 128
@webmirchi_team
_आज 4 जनवरी को किसान आंदोलन की दो बड़ी जनसभाएं टोहाना और खनोरी बॉर्डर पर आयोजित की गई। दोनों ही जनसभा में किसानों की बड़ी भागीदारी रही।
खनोरी बॉर्डर पर 40 दिन से एमएसपी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों से मुलाकात की, वहीं दूसरी तरफ टोहाना में संयुक्त किसान मोर्चा के अनेक दलों ने नई प्रस्तावित वाणिज्य कृषि नीति और डल्लेवाल के अनशन पर जनसभा आयोजित की।
टोहाना की जनसभा में एक चीज साफ तौर पर उभर कर आई कि संयुक्त किसान मोर्चा के घटक दल डल्लेवाल संगठन के साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं लेकिन खनोरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर संगठन इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
किसान आंदोलन के लिए सभी संगठनों में सहमति के लिए बनी 6 सदस्यीय कमेटी से सदस्य ने मंच से क्या कहा सुनिए इस वीडियो में।___________________________________________
WebMirchi on other platforms -
Facebook:
WebMirchi.team
Twitter:
www.x.com/@webmirchiteam
Instagram:
webmirchi.news
____________________________________________