जनाब हज़रत निज़्ज़ामुद्दीन रहमतुल्लाह की दरगाह मे पहले हज़रत अमीर खुसरो की दरगाह है । इनके दीदार के बाद ही लोग बुजुर्गवार की दरगाह पर जाते हैं । हज़रत अमीर खुसरू हज़रत निज़्ज़मुद्दीन औलिया के बहुत बड़े आशिक और मुरीद थे । इनके के बारे मे बहुत सी बातें मशहूर हैं कभी वह भी बयाँ करें तो बेहतर है ।