भारत के संविधान में आरक्षण समाप्ति केलिए कोई विशेष समय है? डॉ. अंबेटकर ने समिति के सदस्यों द्वारा भारत के संविधान में प्रस्तावित आरक्षण का समर्थन किया। यह बहुत अच्छा काम है। लेकिन आरक्षण की एक समय सीमा होती है या किसी जाति में पीढ़ी बदलने में कितने साल लगते हैं। क्या उसके लिए कोई विशेष समय नहीं है? क्यों नहीं? वे कब बदले कि दादा की पीढ़ी को आरक्षण देते हैं, पिता की पीढ़ी को आरक्षण देते हैं, बेटे की पीढ़ी को आरक्षण देते हैं, पोते की पीढ़ी को आरक्षण देते हैं? इस आरक्षण के 75 वर्ष बाद लोग अपनी क्षमता खो चुके हैं और आलसी एवं स्वार्थी हो गये हैं। यह भारत जैसे विकासशील देश के लिए अच्छा नहीं है. अब लोगों को क्षमता बढ़ाने के लिए नीतियों तो चाहिए लेकिन आरक्षण नहीं। यदि बच्चे गलती करते हैं तो उन्हें एक या दो बार माफ कर देना चाहिए या बदलाव के लिए दो या तीन अच्छे मौके देने चाहिए। अगर हम ज्यादा करेंगे तो बच्चों का भविष्य वैसे ही खराब होगा जैसे भारत के युवाओं का।