Рет қаралды 170
Advocate hit sabse upar! Dekhiye Salim Khan ka Dhamakedar speech!
शपथ ग्रहण समारोह में सलीम खान का बड़ा बयान - अधिवक्ता हित सर्वोपरि!
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ग्रहण की शपथ
अमरोहा।बार एसोसिएशन जनपद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ यूपी के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने कहा कि वकीलों का हित वादकारियों के हित में निहित है। उन्होंने अनुशासन में रहते हुए वकीलों से वादकारियों को न्याय दिलाने की प्राथमिकता पर जोर दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम खान ने इस अवसर पर अपनी मांग रखते हुए कहा, "हमारे बार रूम के ऊपर एक नई बिल्डिंग और एक बड़ा हॉल आवश्यक है। हमारे जूनियर साथियों के लिए एक अच्छी लाइब्रेरी का होना भी बहुत जरूरी है। जो साथी न्यायिक सेवा परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहद उपयोगी होगा।"
सलीम खान ने बार काउंसिल के चेयरमैन और न्यायिक अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस दिशा में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा, हमारे जूनियर साथियों को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। मैं अपने वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि वे उनके सम्मान को बनाए रखते हुए उन्हें सहयोग दें।
उन्होंने आगे कहा, मैं अपने सभी अधिवक्ता साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। मैं अधिवक्ता हित को सर्वोपरि मानते हुए उनके लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि यह परंपरा आने वाले वर्षों तक जारी रहे।
विशिष्ट अतिथि जिला जज जफीर अहमद ने कहा कि वकीलों और न्यायिक अधिकारियों को वादकारियों के हित में काम करना चाहिए। सीजेएम ओमपाल सिंह ने भी जनता को न्याय दिलाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की बात कही।
सचिव सतीश कुमार त्यागी ने कहा कि वे सदैव अधिवक्ता हित में तत्पर रहेंगे। इस दौरान वीपी माथुर, शैलेंद्र शर्मा, अशोक कपूर, तेजपाल सिंह, अवनीश शरण बंसल, संजय कुमार शर्मा, नरेंद्र पोषवाल, औरंगजेब, और पुलकित शर्मा सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सलीम खान ने बार एसोसिएशन की मजबूती और वकीलों के हित में सभी से सहयोग की अपील की।