Рет қаралды 5,301
Har Nabi Mustafa Nahi Hota...
Qawwal Shahid Niyazi
• Har Nabi Mustafa Nahi ...
हजरत शाह अब्बन बदरे चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के पांच दिवसीय उर्स का शुक्रवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ समापन हो गया। आखिरी दिन मजारे मुबारक पर जायरीनों की भीड़ लगी रही। रोजा मुकद्दसा पर चादरपोशी के बीच अकीदत के फूल चढ़ाकर मुरादे और दुआएं मांगने का सिलसिला देर रात तक चला। रंग की महफिल में कलाम सुनकर अकीदतमंद झूमने पर मजबूर हो गए।
शहर के मोहल्ला पीरजादा
स्थित खानकाह में उर्स के पांचवे दिन की शुरुआत बाकयदा कुरान ख्वानी से हुई। कुल शरीफ के मद्देनजर सुबह से ही जायरीन के यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह नौ बजे से महफिल-ए-समा आयोजित की गई। कव्वालों ने शाह की शान में कलाम पेश किए। नात व मनकबत सुनकर अकीदतमंद झूमने पर मजबूर हो गए। जुमे की नमाज के बाद खानकाह में रंग की महफिल सजाई गई। इसके बाद शाम में निकला चादरशरीफ का जुलूस तयशुदा रास्तों से गुजरते हुए टीपीनगर चौराहे स्थित रोजा मुकद्दसा पर पहुंचा। अल्लाह-ओ-अकबर की सदाओं के बीच जायरीनों ने शाह के मजारे मुबारक पर अकीदत के फूल चढ़ाकर चादरपोशी की। इसके बाद कव्वाली का सिलसिला चला। देर रात कुल शरीफ के बाद सज्जादानशीन सैय्यद मसूद आलम ने मुल्क में अमन-चैन और कौम की सलामती के लिए दुआ कराई।#qawwali
#amroha
QAWWALI (कव्वाली) Sarfaraz chiti | URS 2022 | Peer Shah Abban Badre Chishti (RA) | Amroha Online • QAWWALI (कव्वाली) Sarf...