Рет қаралды 1,796
छत्तीसगढ़ में म्युनिसिपल चुनाव के उम्मीदवार घोषित होने के पहले ही हमने इस यूट्यूब चैनल पर कहा था कि जो पार्टी जहां पर कुनबापरस्ती दिखाए, उसे वहां पर हरा दिया जाए, ताकि पार्टी के भीतर नए लोगों को मौका मिल सके, और पार्टी को समझ आए कि वह बार-बार एक ही कुनबे को थोप नहीं सकती। अब नामांकन खत्म होने के बाद भी हम उसी सलाह पर टिके हुए हैं, और इसके साथ-साथ कुछ पैमाने और भी जोड़े हैं कि वोटरों को किसे-किसे वोट नहीं देना चाहिए। इस बारे में सोचकर देखें, और दोस्तों तक इसे बढ़ाकर देखें कि वे क्या सोचते हैं? अगर मतदाता जागरूक हो जाएंगे तो राजनीतिक दलों की अक्ल ठिकाने आ जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार का यह वीडिटोरियल देखें।
#municipalelections #bjp #congress #aap #aamadmiparty #clan #party #voters #vigilante