Рет қаралды 597,421
दुनिया का कोई भी शब्द-चित्र मेरे आराध्य राघवेंद्र सरकार के स्वरूप की सटीक और पूर्ण व्याख्या नहीं कर सकता, कोई भी मूर्ति उनके सौंदर्य को पूर्ण रूप से प्रकट नहीं कर सकती क्योंकि भगवान श्रीराम की छवि का विस्तार इतना व्यापक है कि वह किसी एक की दृष्टि में समा ही नहीं सकती। हर व्यक्ति के मन में श्री राम की अलग-अलग छवियॉं हैं। जहॉं एक ओर राम सबल लोगों की सार्मथ्य का आधार हैं तो वहीं दूसरी ओर वे निर्बल लोगों की आस्था में बल बनकर विराजते हैं। यह सारे भजन उनके उसी रूप-विस्तार का सहज वर्णन है तो आइए इस भजन के माध्यम से मिलकर पुकारते हैं, अपने-अपने राम को… 😍🙏🏻
#kumarvishwas #apneapneram #ayodhyarammandir #rammandirpranpratistha