Рет қаралды 1,915
असीघाट भारत की प्राचीन नगरी वाराणसी (काशी, बनारस) में गंगा नदी के तट पर स्थित है। यह दक्षिण की ओर स्थित अंतिम घाट है। इस घाट के पास कई मंदिर ओर अखाड़े हैं। असीघाट के उत्तर में 'जगन्नाथ मंदिर' है, जहाँ प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। यह घाट श्रद्धालुओं की आस्था व आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है।
इस घाट का निर्माण महाराजा, बनारस ने करवाया था। इस घाट पर स्थित मंदिर 19वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध के हैं, लक्ष्मीनारायण मंदिर पंचायतन शैली का है, यह मंदिर न केवल तीन अलग-अलग देवताओं से सम्बन्धित है बल्कि नागर स्थापत्य शैलियों को भी दर्शाते हैं।
पूर्व में इस घाट का सम्पूर्ण क्षेत्र वर्तमान भदैनीघाट तक था, तुलसीदास जी ने इसी घाट पर एक गुफा में निवास कर ‘रामचरितमानस’ की रचना की और संवत् 1680 में इसी घाट पर उन्होंने अपना प्राण त्याग दिया। 19वीं शताब्दी के बाद यह घाट पाँच घाटों अस्सी, गंगामहल (प्रथम), रीवां, तुलसी तथा भदैनी घाटों में विभाजित हो गया।
#tourism #tourist #hindutemple #uttarpradeshtourism #banaras #kashi #varanasi #ganga #river #vasudhaivakutumbakam @manglamdrishy