Рет қаралды 436
शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपिपलिया
महाविद्यालय के बीए/बीकॉम/ बीएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के नियमित /स्वाध्याय /पूरक एवं पूर्व छात्र के परीक्षा आवेदन फॉर्म दिनांक 8 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो चुके हैं।
परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी को महाविद्यालय में उपस्थित अपना परीक्षा फॉर्म अप्रूव करना होगा तथा ऑनलाइन पर जाकर परीक्षा फॉर्म तथा नियमित/पूरक/पूर्व विद्यार्थियों को 250/- रुपए का व स्वाध्यायी विद्यार्थियों को 750/- रुपए का चालान अनिवार्य रूप से भरना होगा।