तुम अलीशा पंवार के बारे में गलत बोल रही हो क्योंकि अलीशा पंवार का चेहरा बहुत प्यारा मासुम है कि अलीशा पंवार के उपर खलनायिका अंदाज़ नहीं बल्कि सिंधी साधी भुमिका ज्यादा अच्छा लगता है जैसे कि आरोही नैना और माधूरी के किरदार में अलीशा पंवार ज्यादा अच्छी लगती हैं लेकिन तारा अवनीत जैसे खलनाकिया अंदाज अलीशा के उपर ठीक नहीं लगता है और बाघिन धारावाहिक अलीशा के लिए ठीक नहीं रह हुआ इसलिए अलीशा पंवार को नहीं लिया होगा और बाघिन के किरदार में जिसे लिया गया है वह कोई इतनी जल्दी नहीं लग रही है लेकिन अलीशा पंवार सुंदर होने के साथ-साथ बहुत अच्छा अभिनय करती है कि अलीशा पंवार का अभिनय देखने में बिल्कुल असलियत बहुत अच्छा लगता है और अलीशा पंवार कर किरदार को बिल्कुल अलग-अलग तरीके से बहुत अच्छी तरीके से निभाती है और खलनाकिया यह सीधी साधी भुमिका हर तरह का किरदार अलीशा पंवार के उपर बहुत अच्छा लगता है लेकिन आरोही के किरदार में अलीशा ज्यादा अच्छी लगती हैं