बोकारो दर्पण: बीएसएल की महिला अधिकारियों के लिए विशेष कार्यक्रम

  Рет қаралды 59

Bokaro Steel Plant

Bokaro Steel Plant

Күн бұрын

1. बीएसएल की महिला अधिकारियों के लिए विशेष कार्यक्रम
-------------------------------
मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) विभाग के तत्वावधान में 18 जुलाई को बीएसएल की महिला अधिकारियों के लिए शी -कनेक्ट नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिला अधिकारियों को बीएसएल की विविध गतिविधियों और योगदान से अवगत कराना, साथ ही अपने कार्य से सम्बंधित अनुभव एक-दूसरे से साझा करने का अवसर प्रदान करना था.
पूर्वाहन महिला अधिकारियों के इस दाल को सर्वप्रथम मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) विभाग में इस कार्यक्रम के प्रयोजन और रूप-रेखा से अवगत कराया गया. तदुपरान्त महिला अधिकारियों ने इस्पात भवन स्थित मॉडल रूम का अवलोकन किया जहाँ उन्हें प्लांट के ले-आउट सहित सीएसआर गतिविधियों की जानकारी दी गई. महिला अधिकारियों ने इसके उपरांत महिला समिति द्वारा संचालित सुरभि और स्वावलंबन केंद्र का दौरा किया. इसके अलावा इस दल ने बीएसएल और डालमिया फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से सीएसआर के तहत संचालित दीक्षा केन्द्र में प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा सेक्टर-2 स्थित हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया.
अपराहन मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) विभाग में कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्रीमती अनिमा कुशवाहा, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री मनीष जलोटा तथा महाप्रबंधक मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक श्री अमित आनंद ने किया.
#BSLWomenEmpowerment #WomenLeadershipBSL #KnowledgeSharing #WomenInIndustry
2. बोकारो महिला समिति के द्वारा ग्रामीण महिलाओं में साड़ी, साबुन व सैनिटरी नैपकिन का वितरण
----------------------------------------------------
आज दिनाँक 18 जुलाई को बोकारो महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता तिवारी के नेतृत्व में बोकारो के परिक्षेत्रीय ग्राम नरकरा का दौरा किया गया. समिति की सदस्याओं ने ग्रामीण महिलाओं में साड़ी,साबुन व सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया. मौके पर बोकारो महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता तिवारी ,उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शरण,श्रीमती इति रथ,सचिव श्रीमती वंदना झा,उप सचिव श्रीमती ऋचा प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता रानी,श्रीमती कुमुद कुमारी,श्रीमती पुष्पा भारतीय, श्रीमती अभिरुचि प्रिया, श्रीमती पुष्पा भारतीय,श्रीमती अनीशा झा,श्रीमती नीतू,श्रीमती प्रीति, श्रीमती जया, श्रीमती आशा,श्रीमती समिता उपस्थित थीं.
नरकरा ग्राम की मुखिया श्रीमती बबिता ने अपने दल के साथ बोकारो महिला समिति के सदस्यों का स्वागत किया. महिला समिति का यह समाज सेवा का प्रयास बोकारो इस्पात संयंत्र के कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सी.एस.आर) के सौजन्य से सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया.
बोकारो महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता तिवारी ने ग्रामवासियों की सराहना की और उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहने की भी इच्छा जाहिर की और कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्य महिला समिति करती रहेगी.
#BokaroWomenEmpowerment #RuralWomenSupport #CommunityService #SocialResponsibility
3. बीजीएच के ब्लड बैंक के सहयोग से संत जेवियर स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन
----------------------------------------------
आज दिनांक 18 जुलाई को संत जेवियर स्कूल बोकारो के स्थापना दिवस पर बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के तत्वाधान मे संत जेवियर स्कूल बोकारो के प्रांगण में, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उदघाटन संत जेवियर स्कूल के फादर अरूण मिंज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें संत जेवियर स्कूल के शिक्षक, छात्रों के अभिभावक तथा स्कूल के पूर्व छात्रों ने कुल 35 यूनिट रक्त रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्देश्य थैलेसिमीया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना तथा रक्त के कमी से लोगों की जान न जाए इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना था. बताया गया कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है तथा 18 साल से 60 साल का कोई भी स्वस्थ पुरुष स्वेच्छा से एक वर्ष में चार बार तथा एक स्वस्थ महिला एक वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकती है. रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है. बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ सुरेन्द्र कुमार, झारखण्ड सरकार की काउन्सलर कविता कुमार तथा बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के रजीता एक्का, रेशमा , मनीष पैट्रिक, महेन्द्र प्रसाद, सौरव, विभूतीका एंव कौशल इत्यादि उपस्थित थे.
#BloodDonationDrive #SantJeviarSchool #SaveLives #DonateBlood
(This content is published in Hindi)
Related Topic:
BSL Women's Empowerment Program, Knowledge Sharing Initiative, Women Leadership Development, Community Outreach in Bokaro, Distribution of Essentials, Supporting Rural Women, Sari Distribution Program, Sanitary Napkin Distribution, Promoting Hygiene Awareness, Blood Donation Camp, Health Awareness Campaign, Significance of Blood Donation, Role of Schools in Community Health, Corporate Social Responsibility (CSR)
---------------------------------------------
👉🏻बोकारो इस्पात संयंत्र से जुड़े:
---------------------------------------------
व्हाट्सएप्प: whatsapp.com/c...
फेसबुक: / sailbsl
इंस्टाग्राम: / sail_bsl
ट्विटर (X): / sailbsl2
यूट्यूब: / @sailbsl
टेलीग्राम: t.me/sail_bsl
(प्रस्तुति: जनसंपर्क विभाग, सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र)

Пікірлер
SAIL- Bokaro Steel Plant Customer Meet 2023
42:38
Bokaro Steel Plant
Рет қаралды 1,4 М.
МЕБЕЛЬ ВЫДАСТ СОТРУДНИКАМ ПОЛИЦИИ ТАБЕЛЬНУЮ МЕБЕЛЬ
00:20
PEDRO PEDRO INSIDEOUT
00:10
MOOMOO STUDIO [무무 스튜디오]
Рет қаралды 26 МЛН
Can Himanta Biswa Sharma SAVE the BJP? | Rise of Himanta Explained
28:30
The Sham Sharma Show
Рет қаралды 527 М.