प्रातह नीलकंठ पर्वत का मन को मोह लेने वाला नजारा अतुलनीय था। बद्रीनाथ मंदिर की स्थापना की कथा अच्छी लगी । अलखनंदा नदी का वेग इस मंदिर की शोभा को बड़ा देता है और भगवान के दर्शन से ही यात्रा की थकावट दूर हो जाती है । जय बद्री विशाल ।
@manikchandgupta804014 күн бұрын
भारत के चार धर्मो मे बद्री नाथ धाम महत्व पूर्ण धाम है, जहाँ अक्तूबर माह मे भी 3 डिग्री ठंड रहता है, उत्तराखंड मे बसा यह मन्दिर प्रक्रिति की गोद मे जहाँ जाने के लिए घुमावदार सड़के आपका मन मोह लेंगी। ** जय बद्री विशाल**🙏🙏