हमारा परिवार सिर्फ़ तस्वीर में ही नहीं, हर तकलीफ में भी हमारे साथ होता है 🧑🤝🧑👭👬👫 गांव में रहने वालों की नज़र शहर पर होती है, शहर में रहने वालों की नज़र विदेश पर होती है, विदेश में रहने वालों की नज़र चाँद, तारों पर है, फिर भी कोई सुखी नहीं है. सुखी वही है जिनकी नज़र अपने परिवार पर है..