Рет қаралды 329,983
दोस्तों नमस्कार इस वीडियो में हम जानेंगे कि इनवर्टर बैटरी के अंदर कौन सा पानी डालना चाहिए इस वीडियो में मैं बताऊंगा कि इनवर्टर बैटरी के अंदर जो पानी आता है उसके अंदर क्या-क्या प्रॉपर्टी होनी चाहिए और इनवर्टर बैटरी का जो पानी है वह आप घर पर ही कैसे बना सकते हैं
घर पर इनवर्टर बैटरी का पानी बनाने के 3 तरीके हैं
बरसात का पानी
आर ओ वाटर
एयर कंडीशनर का ट्रेन वाटर
बरसात का पानी
बरसात का पानी केवल बरसात के सीजन में ही लेना चाहिए बरसात के सीजन में पानी लेने के लिए आपको सबसे पहले जिस बर्तन में पानी दे रहा है उसको अच्छी तरीके से साफ करने साफ करने के बाद उसको पल साथ में रख ले बरसात में जब वह पड़ जाए तो उस पानी को किसी बंद डिब्बे के अंदर पैक कर लें और उस पानी को आप साल भर तक यूज कर सकते हैं।